नौचंदी मेले में युगल का किस करते वीडियो वायरल, कार्रवाई की मांग

WhatsApp Channel Join Now
नौचंदी मेले में युगल का किस करते वीडियो वायरल, कार्रवाई की मांग


मेरठ, 22 जुलाई (हि.स.)। ऐतिहासिक नौचंदी मेले में युगल द्वारा खुलेआम किश करने का वीडियो सामने आया है। मेले में इस अश्लील वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने विरोध किया है। नौचंदी पुलिस को तहरीर देकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे सात सेकेंड के इस वीडियो में कुछ युवक हंसी-मजाक कर रहे हैं। वीडियो में लगभग 20 साल के युवक-युवती सभी के सामने किस करते हैं। मेले में आए लोग, फैमिली, महिलाएं और बच्चे इस तरह का दृश्य देखकर शर्म से नजरें झुकाकर निकल जाते हैं। किसी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि युगल को उनके दोस्तों ने सरेआम किश करने का चैलेंज दिया था। इस चैलेंज को युगल ने स्वीकार करते हुए किश किया। वीडियो में लड़के हूटिंग करते और सीटी बजाते दिख रहे हैं। इससे पहले भी नौचंदी मेले में अश्लीलता बरते जाने के मामले सामने आ चुके हैं। यह वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है, जो रविवार की रात को सामने आया।

सोमवार को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष सचिन सिरोही ने कार्यकर्ताओं के साथ नौचंदी थाने में तहरीर देकर इस अश्लील वीडियो मामले में कार्रवाई की मांग की। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है। जल्दी ही इसमें कार्रवाई की जाएगी। सार्वजनिक स्थानों पर अश्लीलता को सहन नहीं किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.कुलदीप त्यागी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story