मेरठ में महिला टोलकर्मी पर कार चढ़ाने का वीडियो वायरल, हालत गंभीर

मेरठ में महिला टोलकर्मी पर कार चढ़ाने का वीडियो वायरल, हालत गंभीर
WhatsApp Channel Join Now
मेरठ में महिला टोलकर्मी पर कार चढ़ाने का वीडियो वायरल, हालत गंभीर


मेरठ, 13 मई (हि.स.)। फास्टैग में बैलेंस नहीं होने पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के काशी टोल प्लाजा पर कार रोकने पर चालक गुस्सा हो गया। कार चालक ने महिला टोल कर्मचारी पर कार चढ़ा दी। इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का काशी टोल प्लाजा मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में आता है। रविवार की देर रात काशी टोल प्लाजा पर फास्टैग में बैलेंस नहीं होने पर टोल प्लाजा की सुपरवाइजर मनीषा चौधरी कार के सामने खड़े होकर चालक से टोल के पैसे मांगती हैं। तभी कार चालक मनीषा को टक्कर मारकर कुचलकर फरार हो जाता है। इससे मनीषा गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। टोल के अन्य कर्मचारियों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।

इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। परतापुर इंस्पेक्टर जयकरण सिंह के अनुसार, टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों से आरोपित कार चालक की तलाश की जा रही है। कार का नंबर ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्दी ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story