गोकुल में पार्किंग ठेकेदारों की दबंगई का वीडियो वायरल

गोकुल में पार्किंग ठेकेदारों की दबंगई का वीडियो वायरल
WhatsApp Channel Join Now
गोकुल में पार्किंग ठेकेदारों की दबंगई का वीडियो वायरल


मथुरा, 22 फरवरी(हि.स.)। थाना महावन क्षेत्र अंतर्गत गोकुल में पार्किंग ठेकेदारों की दबंगई का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। इस वीडियो में जबरन गाड़ियों की रसीद काटी जा रही है और न देने पर श्रद्धालुओं को लाठी डंडे से पीटा जा रहा है। पुलिस हमलावरों की पहचान में जुटी है।

घटना महावन थाना क्षेत्र के गोकुल नगर पंचायत की है। यहां लोहवन गांव के समीप स्थित जमुना विहार कालोनी निवासी रूपम पाठक अपने भाई संतोष पाठक के साथ कार से रमणरेती आश्रम जा रहे थे। वह मुरलीधर घाट के रास्ते से निकल रहे थे। गोकुल में पार्किंगकर्मियों ने उनकी कार रोक ली। जबरन पार्किंग की रसीद कटवाने के लिए कहने लगे।

उन्होंने कहा कि हम रमणरेती आश्रम जा रहे हैं। हमें गोकुल में नहीं रुकना है। इस पर पार्किंगकर्मी जबरन रसीद काटने लगे। इसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते पार्किंगकर्मीयों ने दोनों भाइयों को गाड़ी से बाहर खींच लिया। इसके बाद उन पर लाठी-डंडे और बेल्ट बरसाना शुरू कर दिया। किसी ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर दिया। कुछ ही समय में वीडियो वायरल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर हमला करने वाले गुंडे भाग गए।

महावन थाना प्रभारी आशा चौधरी ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। वायरल वीडियो के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story