बुंदेलखंड की सभी सीटों पर जीत, 400 पार के साथ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी : पुष्पेंद्र चंदेल

बुंदेलखंड की सभी सीटों पर जीत, 400 पार के साथ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी : पुष्पेंद्र चंदेल
WhatsApp Channel Join Now
बुंदेलखंड की सभी सीटों पर जीत, 400 पार के साथ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी : पुष्पेंद्र चंदेल


लखनऊ, 1 जून (हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व हमीरपुर से सांसद कुंअर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल अपनी और पार्टी की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। शनिवार को राजधानी लखनऊ में उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की सभी उत्तर प्रदेश चार और मध्यप्रदेश की चारों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत तय है। बुंदेलखंड की जनता ने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर भाजपा को चुना है। नरेंद्र मोदी 400 से अधिक सीटें लेकर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।

चंदेल 2014 और 2019 का चुनाव जीत कर संसद पहुंचे चुके हैं। इस चुनाव में भी पार्टी ने उन भरोसा जताया है। वह हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं। सांसद पुष्पेंद्र चंदेल ने हिन्दुस्थान समाचार से बात करते हुए कहा कि जनता ने 2014 के चुनाव में भाजपा को जिता कर नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाया। उसके बाद से प्रधानमंत्री मोदी ने एक दिन क्या, एक मिनट की भी छुट्टी उन्होंने नहीं ली। प्रधानमंत्री हर क्षण देश की तरक्की, गांव, गरीब, पिछड़े, दलितों और युवाओं को समृद्ध कैसे किया जाए, इस दिशा में कार्य करते हैं। कार्य ही नहीं करते उसको परिणाम तक पहुंचाते हैं।

भाजपा सांसद ने कहा कि बुंदेलखंड की समस्याओं की चर्चा देश और दुनिया में होती रही है। यहां की सम्याओं का समाधान हमारी सरकार ने किया है। बुंदेलखंड के किसानों की समस्याओं पर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कार्य किया है। बुंदेलखंड विकास बोर्ड का गठन कर बुंदेलखंड की तस्वीर बदलने का कार्य किया। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण हुआ। हर घर जल योजना के तहत बुंदेलखंडवासियों को पानी की समस्या से निजात दिलाई गई। केन बेतवा नदियों को जोड़ने का कार्य इसी सरकार ने किया है।

चंदेल ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने महिलाओं को सबसे आगे रखा है। उनके लिए योजनाएं ही लेकर नहीं आये बल्कि उन्हें सम्बल भी प्रदान किया। महिलाओं को आरक्षण की मांग दशकों से उठ रही थी। प्रधानमंत्री मोदी ने करके दिखाया। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, काशी में विश्वनाथ कॉरिडोर से लेकर महाकाल मंदिर का जीर्णोद्धार कराकर गौरव की अनुभूति करने का अवसर प्रदान किया। आज भारत की दुनिया में अलग धमक है। अलग पहचान है। यही वजह है कि देश के लोग नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार चुन रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story