जमीन के विवाद में मारपीट, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

WhatsApp Channel Join Now
जमीन के विवाद में मारपीट, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार


बस्ती, 27 अक्टूबर (हि.स.)। छावनी थाना क्षेत्र अंतर्गत के दुहवा मिश्र निवासी एक महिला ने शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित रेनू पाठक ने बताया कि उसकी जमीन पर कूटरचित तरीके से गीता पत्नी योगेश शुक्ला के द्वारा जमीन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। थाने पर प्रार्थना पत्र देने के एक महीने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके चलते शुक्रवार को वे लोग जमीन पर निर्माण कार्य को कराने से मना करने पर मारपीट की घटना को अंजाम देते हुए अभद्रता की। शिकायत करने पर उसे थाने से भगा दिया गया।

इस मामले में पीड़ित ने अपर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देखकर न्याय की गुहार लगाई है। इस संंबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी छावनी नरायन लाल श्रीवास्तव ने बताया कि उप जिलाधिकारी हरैया के आदेश पर यथास्थिति कायम हैं। घटना की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/महेंद्र/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story