43वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर दो दिवसीय सैरा चित्र प्रदर्शनी का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
43वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर दो दिवसीय सैरा चित्र प्रदर्शनी का आयोजन


43वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर दो दिवसीय सैरा चित्र प्रदर्शनी का आयोजन


43वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर दो दिवसीय सैरा चित्र प्रदर्शनी का आयोजन


43वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर दो दिवसीय सैरा चित्र प्रदर्शनी का आयोजन


43वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर दो दिवसीय सैरा चित्र प्रदर्शनी का आयोजन


गोरखपुर, 23 अगस्त (हि.स) l दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के 43वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर ललित कला एवं संगीत विभाग द्वारा दो दिवसीय सैरा चित्र प्रदर्शनी का आयोजन अमृता कला वीथिका में किया गया।

प्रदर्शनी का उद्घाटन गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने दीप प्रज्वलन कर तथा कैनवस पर रंग, ब्रश द्वारा 43 लिखकर 43वें दीक्षांत समारोह का शुभारंभ किया। बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि ललित कला और संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा सैरा चित्र प्रदर्शन में अत्यंत ही मोहक प्राकृतिक दृश्यों को उकेरा गया है। प्रकृति की सुंदरता सभी को प्रभावित और आकर्षित करती हैं। हम सभी प्रकृति की गोद में पलते और बढ़ते हैं। चित्रकार आदिकाल से ही अपनी कृतियों में प्रकृति का अंकन करता चला आ रहा है और अपनी कला द्वारा जनमानस को आनंदित करता रहा है। सभी कलाकारों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि अपनी कला को अपने शहर से निकालकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की आवश्यकता है।

प्रदर्शनी की संयोजिका प्रोफेसर उषा सिंह ने कहा कि सैरा चित्र प्रदर्शनी में कुल 50 नवोदित चित्रकारों के चित्र प्रदर्शित किए गए, जो पूरी तरह से प्राकृतिक सौंदर्य पर आधारित हैं। इस चित्र प्रदर्शनी से ललित कला एवं संगीत विभाग के सभी विद्यार्थियों में बहुत उत्साह है। प्रदर्शनी में जिन चित्रकारों के चित्र प्रदर्शित हुए उनमें विष्णु देव शर्मा, आकाश यादव, देवानंद अनुष्का साहनी, निधि पासवान, सनी निषाद, उज्जमा फातिमा, अंकित पटेल, काजल भारती, बबीता यादव, रूबी पासवान, तृप्ति, अंजना, सुमन कुमारी, मोनिका रावत, प्रियंका गौतम, आदेश राज, विजय शर्मा, ज्योति शर्मा, हर्षिता आर्य, प्रकाश राव, चंदन सिंह, अनामिका कुमारी, शालू सिंह, तुषार सोनकर आदि थे।

इस असवर पर प्रो० कीर्ति पाण्डेय (अधिष्ठाता कला संकाय), प्रो० अनुभूति दुबे (अधिष्ठाता छात्र कल्याण), प्रो० नंदिता, आई० पी० सिंह, प्रो०उमेश नाथ तिवारी, प्रो० गौर हरी बेहरा, प्रो० वीना बत्रा, पूर्व आचार्य डॉ० भारत भूषण तथा आयोजक मंडल के सदस्य डॉ० गौरीशंकर चौहान, डॉ प्रदीप कुमार साहनी, डॉ० प्रदीप राजोरिया तथा विभाग के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story