पनकी हनुमान मंदिर से 25 दिसंबर को विहिप निकालेगा भव्य कलश यात्रा

पनकी हनुमान मंदिर से 25 दिसंबर को विहिप निकालेगा भव्य कलश यात्रा
WhatsApp Channel Join Now


पनकी हनुमान मंदिर से 25 दिसंबर को विहिप निकालेगा भव्य कलश यात्रा


-कानपुर में एक जनवरी से घर-घर पहुंचेगा राम जन्मभूमि अयोध्या से पूजित अक्षत

कानपुर, 20 दिसम्बर (हि.स.)। पनकी हनुमान मंदिर से 25 दिसंबर को विहिप 25 दिसंबर को भव्य कलश यात्रा निकालेगी। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या जी से आए पूजित अक्षत कलश प्राप्त करेंगे, फिर धूम धाम से भव्य कलशयात्रा के साथ अपने जिलों को पहुंचेंगे। आगामी 01 जनवरी 2024 से घर घर अक्षत वितरण होगा। यह जानकारी बुधवार को विहिप कानपुर प्रान्त प्रचार प्रसार प्रमुख ओमेन्द्र अवस्थी ने दी। उन्होंने बताया कि पूजित अक्षत वितरण हेतु मोहल्ला एवं बस्ती स्तर तक समितियां बनाई गई है, जिससे हर घर तक अक्षत पहुंच सकें।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के तत्वावधान में बुधवार को अक्षत वितरण की योजना को लेकर महत्वपूर्ण टोली बैठक संपन्न हुई। जिसमें पूज्य पनकी हनुमान मंदिर महंत जितेन्द्रदास जी महाराज, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त संघचालक भवानी भीख, विश्व हिन्दू परिषद प्रान्त कार्याध्यक्ष डॉ उमेश पालीवाल, विहिप प्रान्त संगठन मंत्री परमेश्वर, विभाग प्रचारक बालिस्टर ने अक्षत वितरण के कार्यक्रम को लेकर योजना रचना की। आगामी 25 दिसम्बर सोमवार को कानपुर महानगर के चारों जिलों से राम भक्त कार्यकर्ता आकर पनकी हनुमान मंदिर आकर श्री राम जन्मभूमि अयोध्या जी से आए पूजित अक्षत कलश प्राप्त करेंगे। फिर धूम धाम से भव्य कलशयात्रा के साथ अपने जिलों को पहुंचेंगे।

आगामी 01 जनवरी 2024 से घर-घर अक्षत वितरण होगा। अक्षत वितरण हेतु मोहल्ला एवं बस्ती स्तर तक समितियां बनाई गई है, जिससे हर घर तक अक्षत पहुंच सकें। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या जी में प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव हर घर में मनाया जाए। हर घर अयोध्या, हर घर राम, हर हिंदू में रामत्व का भाव से हर घर में 22 जनवरी को दीपावली मनाई जाएगी। लोग घरों में दीप जलाएंगे, रंगोली बनाएंगे। रामभक्तों का राम से आत्मीय संबंध है, राम सभी के अपने हैं, समस्त हिन्दू जनमानस के हृदय आचार विचार परंपराओं में प्रभु श्रीराम विराजमान हैं।

बैठक में प्रमुख रूप से विभाग संगठन मंत्री पीयूष, विभाग सह संघचालक डॉ विवेक सचान, विभाग सह कार्यवाह अंकुर, गौरांग समेत कानपुर महानगर के दायित्ववान कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story