विहिप का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना : डाॅ. राजकमल गुप्ता

WhatsApp Channel Join Now
विहिप का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना : डाॅ. राजकमल गुप्ता


विहिप का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना : डाॅ. राजकमल गुप्ता


मुरादाबाद, 28 अक्टूबर (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद का ग्रामीण सम्मेलन सोमवार को भोजपुर ब्लाक के ग्राम परशुपुरा बाजे में सम्पंन्न हुआ। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य डाॅ. राजकमल गुप्ता ने कहा कि सनातनी समाज विश्व हिंदू परिषद से जुड़ें। विहिप का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना, हिंदू धर्म की रक्षा करना और समाज की सेवा करना है।

डाॅ. राजकमल गुप्ता ने आगे कहा कि भारत के लाखों गांवों और कस्बों में विश्व हिंदू परिषद को एक मजबूत, प्रभावी, स्थायी और लगातार बढ़ते हुए संगठन के रूप में देखा जा रहा है। दुनिया भर में हिंदू गतिविधियों में वृद्धि के साथ, एक मजबूत और आत्मविश्वासी हिंदू संगठन धीरे-धीरे आकार ले रहा है।

कार्यक्रम में सेना से सेवानिवृत्त फौजी, पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी, प्रबुद्धजन, चिकित्सक समेत 150 से अधिक सम्मानित क्षेत्रवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम में विहिप से शुभम देशभक्त एवं आदित्य भटनागर मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजक विक्रांत चौहान एवं अथर्व राठौर रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story