विहिप के केंद्रीय प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य डॉ राजकमल गुप्ता ने प्रो रामगोपाल यादव के खिलाफ दी तहरीर

WhatsApp Channel Join Now
विहिप के केंद्रीय प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य डॉ राजकमल गुप्ता ने प्रो रामगोपाल यादव के खिलाफ दी तहरीर


मुरादाबाद, 16 मई (हि.स.)। सपा के राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव द्वारा बीते भारतीय वायु सेना की हेलीकॉप्टर पायलट विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य डॉ राजकमल गुप्ता ने मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज करने को लेकर शुक्रवार तहरीर दी।

इस दौरान थाना परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ और विजय महामंत्र का जाप किया। इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना ने बताया कि डॉ राजकमल गुप्ता की ओर से तहरीर मिल गई है।

डॉ राजकमल गुप्ता ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाने वाली विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर पर सपा नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव द्वारा अशोभनीय टिप्पणी करना निंदनीय है। देश की सेना के सैनिक का कोई धर्म या जाति नहीं होती वह सिर्फ भारतीय होता है, हम सभी की तरह भारत माता भी उसकी मां होती है। हमारी माता सुरक्षित रहे, हम सुरक्षित रहें। इसीलिए वह पूरी तत्परता, कर्तव्यनिष्ठा के साथ देश की सीमा पर खड़े होकर अपनी ड्यूटी निभाते हैं। तभी हम लोग घरों में चैन से सो पाते हैं। हमें अपने भारतीय सेना पर गर्व होना चाहिए ना कि उन पर कोई धार्मिक या जातिगत टिप्पणी करनी चाहिए।

डॉ राजकमल गुप्ता ने आगे कहा कि विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप में प्रोफेसर रामगोपाल यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story