पन्द्रह प्रखंड में शिक्षा, संस्कार केंद्र, स्वास्थ्य प्रकल्प प्रारंभ किए जाएंगे : राधेश्याम
मुरादाबाद, 21 जुलाई (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त क्षेत्र सेवा प्रमुख राधेश्याम द्विवेदी ने कहा कि आगामी समय में विश्व हिंदू परिषद महानगर के पन्द्रह प्रखंड में शिक्षा, संस्कार केंद्र, स्वास्थ्य प्रकल्प और सेवा कार्य जैसे विभिन्न सेवा प्रकल्प प्रारंभ किए जाएंगे।जिसके द्वारा सेवा से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी और उसके निवारण के साथ समाधान भी किया जायेगा।
इस प्रकल्प के माध्यम से रोजगार के विभिन्न अवसर को वर्णित किया जाएगा और सेवा के विभिन्न कार्यों की जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर प्रांत गौ रक्षा प्रमुख घनश्याम, विभाग मंत्री नवदीप अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष अमित गुप्ता, महानगर मंत्री अविनाश गुप्ता, नितिन यादव, राजेश दिवाकर, कमल दिवाकर, जग्गा भाई, कुणाल चंद्र, रोहित मदन आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।