विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने निकाली श्रीराम एवं हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा
- भगवा झंडों और जय श्री राम के जयकारों से राममय हुआ मुरादाबाद
मुरादाबाद, 28 अप्रैल (हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वावधान में श्री राम जन्मोत्सव एवं हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर रविवार शाम को महानगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा का शुभारम्भ भगवान श्री रामचंद्र परिवार व बजरंगबली की महाआरती करके और नारियल फोड़ कर हुआ। शोभायात्रा में शामिल सभी लोगों के हाथों में भगवा ध्वज था और सभी जय श्री राम के नारे लगा रहे थे।
शोभायात्रा एसएसके इंटर कॉलेज स्टेशन रोड से प्रारम्भ होकर बुधबाजार, ताड़ीखाना चौक, कोर्ट रोड, गुरहट्टी चौक, बाजार गंज, टाउन हॉल, चौमुखा पुल, अमरोहा गेट बर्तन बाजार मंडी चौक होते हुए प्राचीन हनुमान मंदिर पान दरीबा पर जाकर विसर्जित हुई।
शोभायात्रा में विश्व हिन्दू परिषद के महानगर अध्यक्ष अमित गुप्ता, महामंत्री अविनाश गुप्ता, डॉ राजकमल गुप्ता, गौरव कश्यप, सरकार भटनागर, गौरव भटनागर आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/विद्याकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।