रवि प्रकाश वर्मा ने साइकिल छोड़ पकड़ा 'हाथ', कहा, सपा में पूंजीवाद हावी

WhatsApp Channel Join Now
रवि प्रकाश वर्मा ने साइकिल छोड़ पकड़ा 'हाथ', कहा, सपा में पूंजीवाद हावी


लखनऊ, 06 नवम्बर (हि.स.)। कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका दिया है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गये। वह अभी पिछले सप्ताह सपा से इस्तीफा दिये थे। उन्हें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। उनके साथ भारी संख्या में लोग कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे।

उनके साथ ही उनकी बेटी डॉ. पूर्वी वर्मा भी कांग्रेसी हो गईं। सदस्यता समारोह के अवसर पर रवि वर्मा ने कहा कि अब सपा समाजवाद के सिद्धांत से भटक गई है। अब वहां समाजवाद की जगह पूंजीवादी व्यवस्था हावी है। हम सबने कठिन परिश्रम करके साइकिल के निशान को प्रदेश के कोने-कोने में पहुंचाया है लेकिन अब सपा में काम करना मुश्किल हो रहा था। वहां काम करने में घुटन सी महसूस होती थी। इस कारण हमने सपा छोड़ने का निर्णय लिया।

उन्होंने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सपा में मेहनती और जनता की आवाज उठाने वालों के लिए जगह नहीं है। वहां हर पुराना कार्यकर्ता, जिसने अपना पसीना बहाया है, वह घुटन महसूस कर रहा है। उसको तवज्जो नहीं दी जाती। एक बंद कमरे से वहां के पार्टी का संचालन होता है। कार्यकर्ता अपनी बात नहीं कह पाता है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि हम सभी का दिल से स्वागत करते हैं। कांग्रेस पार्टी समाज के हर तबके के हितों की रक्षा के लिए काम करती है। इससे पहले, शनिवार को पूर्व सांसद रवि वर्मा और उनकी बेटी डॉ. पूर्वी वर्मा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद डॉ. पूर्वी वर्मा ने एक्स पर फोटो शेयर किया। उन्होंने लिखा कि बड़ों का आशीर्वाद लेकर अब आगे बढ़ने का समय है। इस फोटो के शेयर होने के बाद उनके समर्थकों और कांग्रेसियों ने इसे स्वागत योग्य कदम बताया था।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दिलीप/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story