रिटायर्ड होने के चार दिन पहले ही हमीरपुर के एडीएम का तबादला
एके मिश्रा हमीरपुर के बनाए गए एडीएम
हमीरपुर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। पीसीएस अफसरों के फेरबदल में हमीरपुर के एडीएम का तबादला कर दिया गया है। यहां के एडीएम फाइनेंस के सेवा से रिटायर्ड होने के तीन दिन ही रह गए हैं। ऐसे में उनके स्थानांतरण से कलेक्ट्रेट के कर्मचारी दंग रह गए।
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के मूल निवासी रमेश चन्द्र तिवारी कोरोना संक्रमण काल में स्थानांतरण पर हमीरपुर आए थे। उन्होंने 8 अक्टूबर 2021 को एडीएम वित्त एवं राजस्व का कार्यभार संभाला था। पिछले साल यमुना और बेतवा नदियों में आई भयंकर बाढ़ के समय एडीएम ने राहत और बचाव अभियान चलाकर बाढ़ पीड़ितों की बड़ी मदद की थी। इतना ही नहीं बाढ़ से घिरे कई इलाकों में टीमें भेजकर प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया था। इस साल भी एडीएम ने बाढ़ आने से पहले तैयारियां कर हर स्तर पर इंतजाम किए थे। विधानसभा और नगर निकायों के चुनाव में भी इन्होंने बड़े ही शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराए। इनके अचानक स्थानांतरण होने से कलेक्ट्रेट के कर्मचारी और अफसर दंग रह गए हैं। कुछ साल पहले एडीएम वित्त एवं राजस्व रमेश चन्द्र श्रीवास्तव भी हमीरपुर से रिटायर्ड हुए थे।
तीन दिन बाद एडीएम को होना था सेवा से रिटायर्ड
हमीरपुर के एडीएम वित्त एवं राजस्व रमेश चन्द्र तिवारी पिछले दो सालों से यहां तैनात थे। उन्हें तीन दिन बाद सेवा से रिटायर्ड भी होना है और ऐसे में उनका स्थानांतरण आज राजस्व परिषद लखनऊ में विशेष कार्य अधिकारी के पद पर होने से कर्मचारी हैरान है। एडीएम ने बताया कि स्थानांतरण आदेश आ गए हैं और जल्द ही कार्यभार भी ग्रहण किया जाएगा। बताया कि उनकी सर्विस इसी महीने पूरी होने वाली है।
पीसीएस एके मिश्रा हमीरपुर के बनाए गए एडीएम
एडीएम रमेश चन्द्र समेत तमाम पीसीएस अफसरों के स्थानांतरण कर दिए है। रमेश चन्द्र को विशेष कार्य अधिकारी राजस्व परिषद के पद पर भेजा गया है उरई जालौन के सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार मिश्रा हमीरपुर के एडीएम बनाए गए हैं। शासन के विशेष सचिव मदन सिंह गर्ब्याल ने जारी आदेश में कहा है कि प्रतिस्थानी की प्रतिक्षा किए बगैर नवीन तैनाती के पद पर कार्यभार नहीं किया गया तो अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।