जूनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में मिला वेंडर का शव

जूनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में मिला वेंडर का शव
WhatsApp Channel Join Now
जूनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में मिला वेंडर का शव


झांसी,18 जून (हि.स.)। नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित जूनियर रेलवे इंस्टिट्यूट में पेंट्रीकार के वेंडर की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मंगलवार को सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।

कांशीराम कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय अभिषेक तिवारी ट्रेनों के पेट्रीकार में वेंडरिंग का कार्य करता था। मां माधुरी तिवारी ने बताया कि बेटा अभिषेक 16 जून को काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। सोमवार दोपहर को उसका फोन आया कि वह कानपुर में है और शाम तक घर आ जायेगा। इसके बाद उसका कोई फोन नहीं आया। मंगलवार सुबह उनकी बेटी के मोबाइल पर एक फोन आया कि अभिषेक का शव रेलवे के जूनियर इंस्टिट्यूट में पड़ा हुआ है। इस सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे।

नवाबाद प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि वेंडर अभिषेक की मौत का कारण प्रथम दृष्टया हीट वेव से होना प्रतीत हो रहा है। मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने घटना की सत्यता जानने के लिए शव का पंचायत नामा भरकर पोटमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत का सही कारण पोटमार्टम रिपोर्ट में आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

कार से कुचले किशोर की मौत

जनपद में बीते रोज चित्रा चौराहे पर भीख मांगने के दौरान एक कार से कुचल कर किशोर घायल हो गया था। पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसकी मंगलवार को उपचार के दौरान मौत हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story