एआरटीओ की ताबड़तोड़ कार्यवाही से वाहन स्वामियों में हड़कंप

दो आवासीय स्कूली वाहन सीजहमीरपुर, 05 मार्च (हि.स.)। बुधवार को सरीला क्षेत्र में लगातार मानक विहीन और बिना फिटनेस के संचालित वाहनों पर परिवहन विभाग द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ हे। क्षेत्र के बरहरा गांव मैं संचालित स्वामी ब्रह्मानंद बाल विद्या मंदिर विद्यालय द्वारा चलाई जा रही मानक व फिटनेस विहीन दो बहनों को एआरटीओ अमिताभ राय ने सीज कर जरिया थाना में सुपुर्द की।
सरीला क्षेत्र में संचालित स्कूलों में छात्र छात्राओं को लाने ले जाने के लिए चलाये जा रहे मानक विहीन और बिना फिटनेस के वाहनों की संचालन की मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेकर परिवहन विभाग के एआरटीओ अमिताभ राय ने बुधवार सुबह छात्रों से भरी दो स्कूली वाहनों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सीज कर जरिया थाना को तो सुपुर्द कर दी। वहीं इस कार्रवाई से बिना फिटनेस और मानक विहीन वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा