सब्जियां मानव शरीर के लिए एक अच्छे संतुलित आहार का महत्वपूर्ण हिस्सा: डॉ.निमिषा अवस्थी

WhatsApp Channel Join Now
सब्जियां मानव शरीर के लिए एक अच्छे संतुलित आहार का महत्वपूर्ण हिस्सा: डॉ.निमिषा अवस्थी


कानपुर,02 नवंबर (हि.स.)। सब्जियाँ मानव शरीर के लिए एक अच्छे संतुलित आहार का महत्वपूर्ण हिस्सा है। क्योंकि इनमें विभिन्न प्रकार के पोषक तत्व, विटामिन, प्रोटीन आदि पाये जाते हैं। यह बात गुरुवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र दलीप नगर द्वारा सहतावन पुरवा गांव में किचन गार्डन किट वितरित करने के दौरान गृह वैज्ञानिक डॉ.निमिषा अवस्थी ने कही।

उन्होंने बताया कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन 300 ग्राम सब्जियां जिनमें, हरी, पत्तेदार सब्जियां एवं जड़ कन्द इत्यादि शामिल हो, खानी चाहिए। परिवार की सब्जियों की आवश्यकता पूर्ति हेतु घर के पास की भूमि में मौसम के अनुसार सब्जियां उगाना चाहिए। जिससे वर्षभर ताजा सब्जियां प्राप्त की जा सकती हैं। उस क्षेत्र को रसोई बगीचे के नाम से जाना जाता है।

इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु कृषि विज्ञान केंद्र कानपुर देहात की गृह विज्ञान इकाई ने अनुसूचित जाति उप योजना अंतर्गत 200 पोषण वाटिका किट का विभिन्न गांवों में वितरण किया जाना है जिसकी शुरुआत आज ग्राम सहतावन पुरवा में 50 किट वितरण से किया गया।

कार्यक्रम में केंद्र के प्रभारी डॉ अजय कुमार सिंह ने किट वितरण करते हुए कहा की ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों जिनकी श्रम शक्ति कमजोर एवं बाजारों की दूरी अधिक है उनके लिए रसोई बगीचे से पैसे व समय की बचत के साथ-साथ पोषण सुरक्षा भी प्राप्त की जा सकती है।

सीएसए के मीडिया प्रभारी डॉ खलील खान ने बताया कि एससी एसपी योजना अंतर्गत कृषक महिलाओं को वितरित किए गए किचन गार्डन किट चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र दलीप नगर द्वारा सहतावन पुरवा गांव में किचन गार्डन किट वितरित किए गए। इस मौके पर डॉ राजेश राय व डॉ निमिषा अवस्थी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story