वीर भूमि की बेटी सान्वी गुप्ता का आईआईटी में चयन
महोबा, 21 जून (हि.स.)। महोबा की बेटी सान्वी ने वीर भूमि का नाम रोशन करते हुए जेई मेंस परीक्षा में बाजी मारी है। 99.18 प्रतिशत अंक लाकर आल इंडिया रेंक 7866 हासिल की है। छात्रा आईआईटी के बाद आईएएस बनने का सपना देख रही है। बेटी के परिणाम देख माता-पिता समेत पूरे परिवार में खुशी है।
जनपद मुख्यालय स्थित वीर भूमि डिग्री कालेज के पूर्व प्राचार्य एसपी गुप्ता की पौत्री कुमारी सान्वी गुप्ता ने जेई मेंस परीक्षा में बाजी मार ली है। उन्होंने 99.18 प्रतिशत अंक लाकर आल इंडिया रेंक 7866 हासिल की है। बेटी की सफलता से माता-पिता पर प्रफुल्लित हो रहे हैं। मेरिट रेंक के आधार पर सान्वी का चयन आईआईटी मुंबई के लिए हुआ है। सान्वी के हाईस्कूल स्कूल में 98.9 एवं इंटर मीडिएट में 90 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।
सान्वी के पिता प्रशांत गुप्ता आईईएस सीपीडब्ल्यूडी में अधीक्षण अभियंता है। छात्रा का आईआईटी में चयन होने से उनके परिवार में हर्ष का माहौल है। सान्वी गुप्ता ने बताया कि वह आईआईटी के बाद आईएएस बनना चाहती है। सान्वी के नाना इरिगेशन विभाग में ईई रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।