वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर (पीजी) कक्षाओं का परीक्षा शुल्क 200 रुपये बढ़ाया
जौनपुर,28 दिसंबर (हि.स.)। यूपी के जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर (पीजी) कक्षाओं का परीक्षा शुल्क 200 रुपये बढ़ा दिया है। इस वृद्धि के विरोध में स्ववित्तपोषित प्रबंधक महासंघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है। विश्वविद्यालय द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के यह शुल्क वृद्धि की गई है, जिसकी जानकारी मिलने पर महाविद्यालय प्रबंधकों ने तत्काल विरोध दर्ज कराया।रविवार को स्ववित्तपोषित प्रबंधक महासंघ के अध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार तिवारी ने विश्वविद्यालय पर मनमानी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने बिना शासन के किसी आदेश के पीजी कक्षाओं का परीक्षा शुल्क 200 रुपये बढ़ाया है, जबकि इससे पहले जीएसटी भी लगाया जा चुका है।डॉ. तिवारी ने इस कदम को महाविद्यालयों को बंद करने की साजिश करार दिया। उन्होंने बताया कि इस मनमानी के विरोध में प्रबंधक महासंघ प्रबंधकों के साथ बैठक कर आंदोलन की रणनीति तैयार कर रहा है। डॉ. दिनेश तिवारी ने यह भी कहा कि इस मामले को उच्च शिक्षा मंत्री के संज्ञान में लाया जाएगा। उन्होंने विश्वविद्यालय के इस रवैये और निजी कॉलेजों को बंद करने की कथित साजिश का खुलासा करने की बात कही।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

