वीडीए ने अवैध निर्माण रोकने के लिए जियोट्रिक कंपनी के साथ अनुबंध किया

वीडीए ने अवैध निर्माण रोकने के लिए जियोट्रिक कंपनी के साथ अनुबंध किया
WhatsApp Channel Join Now
वीडीए ने अवैध निर्माण रोकने के लिए जियोट्रिक कंपनी के साथ अनुबंध किया


वाराणसी,13 मार्च (हि.स.)। वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने शहर में अवैध निर्माण रोकने के लिए जियोट्रिक कंपनी के साथ अनुबंध किया है।

वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि जियोट्रिक कंपनी सैटेलाइट सूचनाओं के आधार पर भवन निर्माण की सबसे सटीक जानकारी और विश्लेषण प्रदान करता है, जिसके माध्यम से प्राधिकरण त्वरित करवाई करते हुए जनपद में अवैध निर्माण को रोक सकेगा, साथ ही इस से राजस्व वसूली में भी वृद्धि होगी।

उन्होंने बताया की ये एक बड़ी पहल है, इस तकनीक के माध्यम से वाराणसी में भवन निर्माण के मानकों को पूरा करने में सफलता प्राप्त होगी । साथ ही अवैध निर्माण और भ्रष्टाचार में संलिप्त लोगों पर कानूनी कारवाई का साक्ष्य भी बनेगी। प्राधिकरण की राजस्व वृद्धि और अवैध निर्माण को रोकने की पहल में प्राधिकरण और कंपनी के बीच एचडीएफसी बैंक ने अपनी डिजिटल इंडिया मुहिम को आगे बढ़ाने और विश्वस्तरीय सेवा की प्रतिबद्धता को निभाते हुए जोनल हेड मनीष टंडन के मार्गदर्शन में इस खर्च को वहन करने की जिम्मेदारी निभाई है। अनुबंध के दौरान ज्योट्रिक्स के अक्षत चौहान, एचडीएफसी बैंक के क्लस्टर हेड रोहित खन्ना आदि भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story