बड़ा लक्ष्य पाने के लिए कड़ी तपस्या करनी होगी : प्रो.संगीता श्रीवास्तव
प्रयागराज, 15 अगस्त (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में वृहस्पतिवार को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके बाद एनसीसी कैडेट्स ने परेड किया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि बड़ी सफलता के लिए कड़ी मेहनत करने से मत डरो। बड़ा लक्ष्य पाने के लिए कड़ी तपस्या करनी पड़ेगी।
इस मौके पर उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय दिन-प्रतिदिन प्रगति की ओर अग्रसर है। वर्तमान में इविवि में 30 प्रदेशों से शिक्षक और कर्मचारी कार्यरत हैं। पिछले साढ़े तीन साल में 350 से अधिक शिक्षक और 700 गैर शिक्षक कर्मचारियों की नियुक्ति कई प्रकार के अवरोधों के बाद हुई है। अभी 350 से अधिक गैर शिक्षक कर्मचारी विश्वविद्यालय से और जुड़ेंगे, इनकी नियुक्ति प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति के अनुसार पाठ्यक्रम लागू किए जा रहे हैं। वैश्विक मांग को देखते हुए कई विदेशी भाषाओं को पढ़ाया जा रहा है। विश्वविद्यालय में खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है।
--शिक्षक विद्यार्थियों के अभिभावक, उनकी समस्याएं सुनें
शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए वीसी प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों के अभिभावक हैं, उनकी समस्याओं को सुनें। वर्तमान में मानसिक तनाव से विद्यार्थियों को बचाने के लिए शिक्षक उनकी समस्याओं को सुनें और उनका निदान करें। एक सक्षम विश्वविद्यालय ही सक्षम समाज के निर्माण में सहायक है। ऐसे में शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है।
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर एनआईआरएफ रैंकिंग में काम करने वाले प्रो. आशीष खरे, प्रो एस आई रिज़वी, प्रो. ए.आर. सिद्दीकी, डॉ. नीलेश श्रीवास्तव, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. प्रकाश कुमार सिंह, डॉ. देश दीपक सिंह और प्रशान्त मिश्र को वीसी प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही परीक्षा अनुभाग के संतोष मिश्र को बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।