वी बी जी राम जी योजना अब राम के नाम से जुड़ गई है : जसवंत सिंह सैनी
बागपत, 09 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के भाजपा जिला कार्यालय पर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की। बैठक में राज्य मंत्री ने मतदाता सूची को लेकर फीडबैक लिया। साथ ही वीबी जी राम जी योजना को लेकर भाजपा का पक्ष रखा।
शहर के चामरावल रोड स्थित भाजपा कार्यालय पर हुई इस बैठक में राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि योजना में बदलाव कर अब वीबी जी राम जी किया गया है। यह एक बड़े बदलाव का प्रतीक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बदलाव से रोजगार की गारंटी को सुनिश्चित किया जाएगा। इससे पहले मनरेगा में भ्रष्टाचार की शिकायतें आ रही थीं। नई प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ाने और गड़बड़ियों को रोकने का प्रावधान रखा गया है। उन्होंने कहा कि योजना में भगवान राम का नाम जोड़े जाने से यह केवल प्रशासनिक व्यवस्था नहीं रह गई है बल्कि जनमानस की आस्था और भावनाओं से भी जुड़ गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन योजनाओं की जिम्मेदारी ली, उन्हें धरातल पर उतार दिया। इससे विपक्ष बौखलाया हुआ है। इस बैठक के दौरान उनके साथ विधायक केपी मलिक, सांसद डॉ राजकुमार सांगवान, जिला अध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय, छपरौली विधायक डॉक्टर अजय कुमार सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी

