टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में बुंदेलखण्ड के ज़िलों की स्थिति में व्यापक सुधार

टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में बुंदेलखण्ड के ज़िलों की स्थिति में व्यापक सुधार
WhatsApp Channel Join Now
टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में बुंदेलखण्ड के ज़िलों की स्थिति में व्यापक सुधार


जिले में 2893 लक्ष्य के सापेक्ष 3118 का हुआ नोटिफिकेशन

मंडल में 5980 लक्ष्य के सापेक्ष 5828 का हुआ नोटिफिकेशन

झांसी,06 मई(हि. स.)। टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उत्तर प्रदेश में सभी जनपदों की नियमित समीक्षा कर राज्य स्तर से रैंकिंग जारी की जा रही है। हालिया जारी रैंकिंग रिपोर्ट के अनुसार बुंदलेखण्ड के जनपदों में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में व्यापक सुधार दिखाई दिया है।

अभियान की जारी इस रिपोर्ट में झांसी मंडल के जनपद झांसी को प्रदेश में चौथा, जालौन को 8वां व जनपद ललितपुर को 55वां स्थान प्राप्त हुआ है। इन सभी जनपदों को मिलाकर तैयार की गयी मण्डल स्तरीय रिपोर्ट में झांसी मण्डल प्रदेश में प्रथम स्थान पर है।

टीबी मुक्त भारत के अंतिम लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सरकारी व निजी क्षेत्र भागीदारी तय की है। सभी शासकीय चिकित्सालयों में टीबी के संभावित लक्षणों के आधार पर मरीज की आवश्यक जांचें करायी जा रही हैं जिससे कि छुपे हुए टीबी के मरीज चिन्हित हो सकें और उनका उपचार किया जा सके। इसी प्रकार निजी क्षेत्र के अस्पतालों में भी आने वाले मरीजों को चिन्हित कराया जा रहा है।

झांसी मंडल में अप्रैल तक के 5980 टीबी नोटिफिकेशन के लक्ष्य के सापेक्ष 5828 टीबी नोटिफिकेशन किए गए हैं जो कि लक्ष्य के सापेक्ष 97 प्रतिशत है। जनपद की स्थिति के अनुसार झांसी में 2893 लक्ष्य के सापेक्ष 3118, जालौन में 1567 के सापेक्ष 1449 और ललितपुर में 1520 के सापेक्ष 1261 टीवी के मरीजों का नोटिफिकेशन किया गया।

राज्य स्तर से जारी स्कोर में झांसी जनपद को 86.6, जालौन जनपद को 85.8 एवं ललितपुर जनपद को 78.7 स्कोर प्राप्त हुआ है। इस स्कोर के आधार पर रैंक में जनपद झांसी राज्य में चौथे स्थान पर, जालौन आठवें स्थान पर और ललितपुर को पचपनवां स्थान प्राप्त हुआ है।

अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ सुमन बताती हैं कि मंडल स्तर पर टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की लगातार समीक्षा की जा रही है। जिन जनपदों में जिन बिंदु पर पहले कम स्कोर अर्जित होता था, उन बिंदुओं में सुधारात्मक कार्यवाही के लिए पहल की गई, जिससे रैंकिंग में व्यापक सुधार हुआ है। हमारा प्रयास है कि भविष्य में स्थिति में और सुधार आये ताकि कोई भी टीबी का मरीज उपचार से वंचित न रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story