नवागत वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने संभाला पदभार

नवागत वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने संभाला पदभार
WhatsApp Channel Join Now
नवागत वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने संभाला पदभार


बरेली, 05 दिसम्बर (हि.स.)। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक का पद संजीव शर्मा ने मंगलवार को ग्रहण कर लिया है। यह पद निवर्तमान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित गुप्ता के दिल्ली तबादला किये जाने के कारण रिक्त था।

इससे पहले, संजीव शर्मा पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। संजीव शर्मा आगरा के मूल निवासी हैं। इतिहास में परास्नातक की उपाधि प्राप्त के बाद 2010 में भारतीय रेल यातायात सेवा के माध्यम से रेल सेवा में पदार्पण किया। इससे पहले सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक व मंडल परिचालन प्रबंधक, लखनऊ मंडल तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वाराणसी मंडल के पद का पदभार बखूबी निभा चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/देशदीपक/दीपक/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story