मतदान प्रतिशत को लेकर अनूठी पहल,मां-बाप करेंगे मतदान तो बच्चों को पांच एक्स्ट्रा नम्बर
-गोपी राधा बालिका इंटर कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं को दी जिम्मेदारी,अपने अभिभावकों को करें प्रेरित
वाराणसी,31 मई (हि.स.)। ज्येष्ठ माह में काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ की नगरी में तल्ख धूप और आग उगलती हवा से सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। अधिकतम पारा 47.8 पार हो चुका है। लोकसभा चुनाव में ऐसे तल्ख मौसम के बीच शनिवार एक जून को जिले में मतदान होना है। भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान प्रतिशत को लेकर सियासी दलों के साथ प्रशासन और सामाजिक संगठनों में भी बेचैनी है। मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिले में पिछले एक पखवाड़े से कवायद चल रही है। मतदान के एक दिन पहले शुक्रवार को भी विभिन्न संगठनों के साथ विद्यालयों में इसके लिए अभियान चलाया गया। इसी क्रम में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए रवींद्रपुरी स्थित गोपी राधा बालिका इंटर कॉलेज प्रशासन ने अनोखी पहल की है। इस पहल के अनुसार छात्राओं के माता पिता ने यदि मतदान किया है तो उनके बच्चों को परीक्षा में 5 'एक्स्ट्रा मार्क्स' दिए जाएंगे। गोपी राधा स्कूल प्रशासन के अनुसार ये 5 नंबर टोटल में भी जुड़ेंगे। पांच अतिरिक्त अंक पाने के लिए काॅलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को सर्व प्रथम अपने माता पिता, अभिभावकों को मतदान करने के लिए प्रेरित करना होगा। जब वे वोट देकर आएं तो उनके साथ छात्राओं को वोटिंग स्याही दिखाते हुए फोटो लेनी होगी। उस फोटो को स्कूल के सम्बन्धित क्लास के आधिकारिक ग्रुप में भेजना होगा। विद्यालय की निदेशक डॉ. शालिनी शाह ने कहा कि मतदान हमारे लोकतंत्र का सबसे बड़ा अधिकार है। इस महापर्व में प्रत्येक मतदाता को बढ़-चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। स्कूल की इस पहल से मतदान प्रतिशत में यदि जरा भी बढ़ोतरी होती है तो ये हम सभी का सौभाग्य होगा। इसी क्रम में व्यापारियों ने अंगूठा दिखाओ, 10 से 20 फीसदी की छूट पाओ अभियान की घोषणा की है। वाराणसी जिले में मतदान बढ़ाने के लिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने भी अलग पहल की है। मंडल के महानगर अध्यक्ष राकेश जैन और महामंत्री राम भरत ओझा ने बताया कि रथयात्रा में स्थित बर्तन प्रतिष्ठान जैन इंटरप्राइजेज में अंगूठे पर लगी मतदान की स्याही दिखलाने पर 10 से 20 फीसदी तक की छूट खरीददारी में मिलेगी। इसी तरह लंका में वीआईपी सूटकेस की दुकान पर भी स्याही दिखलाने पर छूट मिलेगी। ये छूट 10 दिनों तक वैध रहेगी। इसी प्रकार संगठन से जुड़े दवा, साड़ी,रेडीमेड,फर्नीचर के व्यापारी भी मतदान करने वालोंं को छूट देंगे।
-राष्ट्रहित और देश में मजबूत नेतृत्व के लिए परिवार सहित करें मतदान
काशी सुमेरू पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानंद सरस्वती ने भी काशी के लोगों से अधिकाधिक परिवार के साथ मतदान की अपील की है । उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित और देश में मजबूत नेतृत्व के साथ विकसित भारत के लिए शत-प्रतिशत मतदान जरूरी है। लोकतंत्र में हर एक जन का है कर्तव्य और अधिकार, लोकतंत्र को विजयी बनाने का । हमें अपने मतदान द्वारा ऐसी परंपरा को जन्म देना चाहिए जिससे सारे देश में काशी का सम्मान बढ़े। नागरिकों में यह भाव जगना चाहिए कि हम सभी इस राष्ट्र के उत्थान की यात्रा में सहभागी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।