वाराणसी में तेज रफ्तार बाइक पुल की रेलिंग से टकराई, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर

वाराणसी में तेज रफ्तार बाइक पुल की रेलिंग से टकराई, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी में तेज रफ्तार बाइक पुल की रेलिंग से टकराई, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर


वाराणसी, 12 नवंबर (हि.स.)। रामनगर थानाक्षेत्र के सामने घाट गंगा पुल पर रविवार को तेज रफ्तार एक बाइक पुल की रेलिंग से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल युवक को बीएचयू ट्रामा सेंटर भिजवाने के बाद शव को कब्जे में ले लिया।

क्षेत्रीय लोगों के अनुसार तेज रफ्तार बाइक पर सवार दो युवक सुबह रामनगर की तरफ से सामने घाट गंगा पुल से वाराणसी की ओर जा रहे थे। बाइक गंगा पुल पर कुछ दूर जाने पर रेलिंग से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरे की हालत गंभीर है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story