हाथ जोड़कर मतदाताओं के बीच घूमे विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, एसआईआर फॉर्म भरे जाने की ली जानकारी

WhatsApp Channel Join Now
हाथ जोड़कर मतदाताओं के बीच घूमे विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, एसआईआर फॉर्म भरे जाने की ली जानकारी


वाराणसी, 07 दिसम्बर (हि. स.)। वाराणसी में दक्षिणी विधानसभा के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने रविवार को अपने मतदाताओं से मुलाकात कर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के फॉर्म भरे जाने की जानकारी की। डॉ नीलकंठ तिवारी हाथ जोड़कर गलियों में घूमते रहे और इस दौरान उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड स्तर पर किए एसआईआर कार्यों को जाना।

विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने प्रहलाद घाट वार्ड में सहायता शिविर में पहुंचकर एसआईआर फॉर्म की संख्यात्मक जानकारी ली। विधायक ने कालभैरव वार्ड, बिंदु माधव वार्ड, राजघाट वार्ड, गोला दीनानाथ वार्ड, कोनिया वार्ड में भाजपा के प्रतिनिधियों के साथ जनता के बीच पहुंचकर फॉर्म भरने की अपील की। साथ ही फॉर्म भर चुके मतदाताओं का धन्यवाद भी किया। इसी दौरान निर्वाचन क्षेत्र दक्षिणी विधानसभा के कबीरचौरा जूनियर हाईस्कूल में बीएलओ के साथ लगे भाजपा कार्यकर्ताओं से भी कुशलक्षेम पूछा। विधायक को अपने बीच पाकर मतदाताओं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता जाहिर की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

Share this story