वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लगातार तीसरी जीत, भाजपा नेताओं ने लिया प्रमाणपत्र

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लगातार तीसरी जीत, भाजपा नेताओं ने लिया प्रमाणपत्र
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लगातार तीसरी जीत, भाजपा नेताओं ने लिया प्रमाणपत्र


वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लगातार तीसरी जीत, भाजपा नेताओं ने लिया प्रमाणपत्र


जीत पर बाबा विश्वनाथ को 251 किलो लड्डू का लगाया भोग, जीत का जश्न

वाराणसी, 04 जून (हि.स.)। देश की सबसे हॉट वाराणसी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को मतगणना के बाद लगातार तीसरी बार जीत हासिल की।

प्रधानमंत्री मोदी के जीत की अधिकृत घोषणा केे बाद भाजपा के जनप्रतिनिधियों शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, महापौर अशोक तिवारी, महानगर अध्यक्ष विद्या सागर राय ने जिला निर्वाचन अधिकारी से प्रधानमंत्री मोदी के जीत का प्रमाण पत्र लिया।

इसके बाद पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी के जीत का जश्न मनाया। इसी क्रम में शहर दक्षिणी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के जीत की खुशी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में 251 किलो का लड्डू भी प्रसाद स्वरूप चढ़ाया। सिगरा स्थित पार्टी के गुलाब बाग कार्यालय पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर प्रधानमंत्री मोदी के जीत का जश्न मनाया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story