वाराणसी: होली पर्व पर सतर्क पुलिस अफसर,संवेदनशील स्थानों पर रूट मार्च

वाराणसी: होली पर्व पर सतर्क पुलिस अफसर,संवेदनशील स्थानों पर रूट मार्च
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी: होली पर्व पर सतर्क पुलिस अफसर,संवेदनशील स्थानों पर रूट मार्च


वाराणसी,23 मार्च (हि.स.)। रंगों के पर्व होली और लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। आला अफसरों के निर्देश पर शनिवार को थाना लंका क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर अफसरों ने फोर्स के साथ रूट मार्च किया। एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस और पीएसी के अफसरों और जवानों के साथ रास्ते में अतिक्रमण को हटवाने के साथ मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में लोगों से वार्ता भी की गई। पुलिस अफसरों ने लोगों से निष्पक्ष और निर्भीक रूप से मतदान करने के प्रति जागरूक किया। इलाके के संवेदनशील होलिका स्थान एवं मतदान केन्द्रों का भी अफसरों ने निरीक्षण किया। रूट मार्च में 43 बीएन एसएसबी सिद्धार्थनगर के कंपनी कमांडर भी शामिल रहे। इसी क्रम में होली, रमजान तथा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर थाना चितईपुर क्षेत्र में पुलिस अफसरों ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ क्षेत्र में पैदल भ्रमण किया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story