वाराणसी : सड़क पर उतरे पुलिस आयुक्त, गोदौलिया से दशाश्वमेध तक किया गश्त, यातायात मित्रों से बातकर जाना हाल 

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बुधवार को शहर में सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए व्यापक भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने गोदौलिया-दशाश्वमेध क्षेत्र में पैदल गश्त कर यातायात मित्रों से संवाद किया। उन्होंने मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

यातायात मित्रों की भूमिका पर जोर
पुलिस आयुक्त ने यातायात मित्रों के सुझावों को यातायात प्रबंधन में महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने निर्देश दिए कि यातायात मित्रों को पहचान पत्र प्रदान किए जाएं और उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाए। साथ ही, उनके सुझावों को यातायात और स्थानीय पुलिस द्वारा विचार कर लागू किया जाए।

वाराणसी : सड़क पर उतरे पुलिस आयुक्त, गोदौलिया से दशाश्वमेध तक किया गश्त, यातायात मित्रों से बातकर जाना हाल 

अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती
गश्त के दौरान सड़कों और फुटपाथों पर अनाधिकृत अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी गई। पुलिस आयुक्त ने अतिक्रमणकारियों के सामानों की जब्ती और उनके खिलाफ FIR दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

श्रावण मास की तैयारियां
आगामी श्रावण मास में लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए, पुलिस आयुक्त ने क्षतिग्रस्त बिजली के खंभों, खुले तारों और अन्य संभावित दुर्घटना कारकों को समयबद्ध तरीके से ठीक करने के लिए संबंधित विभागों से पत्राचार करने के निर्देश दिए।

वाराणसी : सड़क पर उतरे पुलिस आयुक्त, गोदौलिया से दशाश्वमेध तक किया गश्त, यातायात मित्रों से बातकर जाना हाल 

रोप-वे निर्माण के लिए सतर्कता
गोदौलिया क्षेत्र में चल रहे रोप-वे निर्माण कार्य को ध्यान में रखते हुए, पर्यटकों और आमजन की सुविधा के लिए रूट डायवर्जन सहित अन्य आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए। निर्माण कार्य के दौरान विशेष सतर्कता बरतने पर जोर दिया गया। भ्रमण और गश्त के दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था/मुख्यालय) शिवहरी मीणा, पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंसवाल, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन सरवणन टी सहित संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त और थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

वाराणसी : सड़क पर उतरे पुलिस आयुक्त, गोदौलिया से दशाश्वमेध तक किया गश्त, यातायात मित्रों से बातकर जाना हाल 

Share this story