वाराणसी : नवागत नगर आयुक्त ने कार्यभार संभाला, सफाई पर होगा विशेष ध्यान
- कालभैरव मंदिर और बाबा विश्वनाथ दरबार में लगाई हाजिरी
वाराणसी,30 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के नवागत नगर आयुक्त आईएएस अक्षत वर्मा ने सोमवार को कालभैरव मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद विधिवत कार्यभार संभाल लिया। 2017 बैच के आईएएस अक्षय वर्मा ने नगर निगम मुख्यालय भवन स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत की और अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाई। उन्होंने बताया कि वाराणसी एक धार्मिक नगरी हैं, यहां पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में पर्यटक एवं श्रद्धालु आते हैं। साथ ही वाराणसी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है, इसको देखते हुये शहर में बेहतर साफ सफाई, कूड़े का नियमित उठान, नगर वासियों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति, सीवर सफाई, राजस्व वसूली में वृद्धि पर विशेष ध्यान दिया जायेगा, साथ ही शासन द्वारा जारी योजनाओं को शत प्रतिशत पूर्ण करने में पूरा योगदान दिया जायगा।
नगर आयुक्त ने पत्रकार वार्ता के बाद शिष्टाचार में महापौर अशोक कुमार तिवारी से उनके कक्ष में जाकर औपचारिक मुलाकात की और नगर के विकास के लिए जानकारी प्राप्त की। इसके पहले नवागत नगर आयुक्त सीतापुर से सड़क मार्ग से चलकर सीधे वाराणसी पहुॅचे। सबसे पहले परम्परा के अनुसार उन्होंने कालभैरव मंदिर उसके पश्चात श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किया। दर्शन पूजन के पश्चात अपराह्न 4 बजे नगर निगम मुख्यालय के अपने कार्यालय कक्ष में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। नगर आयुक्त के वैयक्तिक सहायक रत्नेश श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण कराया। नगर निगम के अधिकारियों ने निगम के मुख्य द्वार पर पुष्प गुच्छ देकर नए नगर आयुक्त का स्वागत किया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात नगर आयुक्त ने मातहत अधिकारियों के साथ परिचय प्राप्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।