वाराणसी: नगर आयुक्त ने एकल खिड़की का किया निरीक्षण

वाराणसी: नगर आयुक्त ने एकल खिड़की का किया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी: नगर आयुक्त ने एकल खिड़की का किया निरीक्षण


वाराणसी,27 मार्च (हि.स.)। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बुधवार को नगर निगम मुख्यालय में स्थित एकल खिड़की ‘सिंगल विन्डो सिस्टम’पर हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया। नगर निगम प्रशासन ने आम नागरिकों के सहूलियत के लिए विगत कुछ माह पहले निगम मुख्यालय भवन में सिंगल विन्डो संचालित किया है। यहां कोई भी नागरिक जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, विभिन्न प्रकार के लाइसेन्स एवं अन्य शुल्कों को एक ही स्थान पर जमा कर सकता है। इसके लिए कम्प्यूटराइज्ड सुविधा दी गयी है, जो सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने निर्देशित किया कि नवीन लाइसेंस धारक को ऑनलाइन फार्म उपलब्ध कराया जाय, जिससे के कोई भी नागरिक घर बैठे अपने प्रतिष्ठान का अनुज्ञप्ति पंजीकरण कराते हुए शुल्क जमा कर सकें। अभी यह व्यवस्था है कि जिन प्रतिष्ठानों का पंजीकरण का डाटा नगर निगम के कम्प्यूटर में दर्ज है, उन्हीं के द्वारा अपना शुल्क ऑनलाइन जमा हो सकता है। साथ यह भी निर्देशित किया गया कि जन्म मृत्यु पंजीयन शुल्क का भी प्रपत्र ऑनलाइन तैयार किया जाए , जिससे नागरिक घर बैठे अपना फार्म भर शुल्क जमा कर सकें। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त मनोज कुमार तिवारी, कोऑर्डिनेटर कम्प्यूटर सेल, संदीप श्रीवास्तव, प्रोग्रामर दिनेश दूबे आदि भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story