वाराणसी: विश्वकर्मा योजना में बारह हजार से अधिक पात्र चिन्हित

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी: विश्वकर्मा योजना में बारह हजार से अधिक पात्र चिन्हित


वाराणसी,01 अगस्त (हि.स.)। अपर नगर आयुक्त सविता यादव ने सभी राजस्व निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि वे अपने तैनाती क्षेत्रों में जाकर विश्वकर्मा योजना में उपयुक्त पात्रों का चयन करें। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील किया कि इच्छुक व्यक्ति जनसेवा केन्द्र के माध्यम से अपना पंजीकरण करा अधिक से अधिक इस योजना का लाभ प्राप्त करें।

अपर नगर आयुक्त ने सभी जोन में अब तक किये गये पात्रों के चयन की जोनवार समीक्षा भी की। इसमें पाया गया कि नगर निगम ने अब तक योजना के अन्तर्गत 12076 पात्रों का चयन कर उनका परीक्षण कराते हुए पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत योग्य पात्रों को अधिक से अधिक चिन्हित कर योजना का लाभ पहुंचाने के लिए उन्होंने निर्देशित किया।

अपर नगर आयुक्त के अनुसार शासन की ओर से विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत उपयुक्त पात्रों को पंद्रह हजार रूपये की मदद की जाती है, जिससे पात्र 18 प्रकार के कार्यों के व्यवसाय के लिए आवश्यक उपकरण क्रय कर सकते हैं। इसके लिए परिवार के एक ही सदस्य को लाभ दिया जायेगा। इच्छुक व्यक्ति अपने पास के जनसेवा केन्द्र पर जाकर विश्वकर्मा पोर्टल पर अपना आवेदन कर सकता हैं, जिसे नगर निगम के सम्बन्धित जोन के द्वारा मानक का परीक्षण कर अनुमोदन के लिए स्वीकृति दी जाती है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story