वाराणसी: 6.53 करोड़ की लागत से तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का महापौर ने किया शिलान्यास
वाराणसी के महापौर अशोक कुमार तिवारी ने आज बिरदोपुर और पीलीकोठी वार्डों में 6 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत वाली तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें बिरदोपुर में दो नए नलकूपों के साथ पेयजल पाइपलाइन का विस्तार और पीलीकोठी में गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन के शेड का निर्माण शामिल है। इन परियोजनाओं के पूरा होने से क्षेत्र की पेयजल समस्या में राहत मिलेगी और कूड़ा प्रबंधन में सुधार होगा।

परियोजनाओं का विवरण:
-
बिरदोपुर में सरजू नगर नलकूप और पाइपलाइन विस्तार:
कमच्छा बटुक भैरव मंदिर के पास सरजू नगर में 600 लीटर प्रति मिनट (एलपीएम) क्षमता वाले नलकूप का अधिष्ठापन और 400 मीटर डीआई पेयजल पाइपलाइन के विस्तार का शिलान्यास किया गया। इस परियोजना की लागत 53.55 लाख रुपये है। -
बिरदोपुर में एकता पार्क नलकूप और पाइपलाइन विस्तार:
एकता पार्क के पास 2000 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाले बड़े नलकूप के अधिष्ठापन और 2500 मीटर डीआई पेयजल पाइपलाइन विस्तार कार्य का शिलान्यास हुआ। इसकी लागत 2.03 करोड़ रुपये है। इन दोनों नलकूपों के चालू होने से लगभग 1 लाख की आबादी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। -
पीलीकोठी में गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन:
वार्ड संख्या 99 पीलीकोठी में 120 टन प्रतिदिन क्षमता वाले गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन के निर्माण का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 4 करोड़ रुपये है। इस स्टेशन के बनने से पिछले दो वर्षों में 19 कूड़ाघरों को हटाने का कार्य पूरा हो जाएगा, जबकि शेष 4 कूड़ाघरों को अगले दो महीनों में विलोपित करने का लक्ष्य है।
महापौर अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि इन परियोजनाओं से न केवल पेयजल की समस्या हल होगी, बल्कि शहर में स्वच्छता और कूड़ा प्रबंधन में भी सुधार होगा। उन्होंने नागरिकों से इन कार्यों में सहयोग की अपील की।

शिलान्यास समारोह में उपस्थिति:
शिलान्यास के दौरान पार्षद सीमा वर्मा, सुरेश चौरसिया, मंडल अध्यक्ष सोमनाथ यादव, तारकेश्वर नाथ गुप्ता "बंटी", पार्षद प्रतिनिधि राम गोपाल वर्मा, महाप्रबंधक जलकल अनूप सिंह, सचिव जलकल ओ.पी. सिंह, स्थानीय नागरिक और अधिकारी उपस्थित रहे।

