वाराणसी मेयर अशोक तिवारी और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने श्री काल भैरव मंदिर में सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा
समीक्षा के मुख्य बिंदु
प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग मार्ग:
श्रद्धालुओं की भीड़ प्रबंधन के लिए मंदिर के प्रवेश और निकास के अलग-अलग रास्ते बनाए गए हैं।
पर्यटक पुलिस चौकी की स्थापना:
श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा एवं मार्गदर्शन के लिए नई पर्यटक पुलिस चौकी खोली गई है।
बैरिकेडिंग और सतर्कता:
भीड़ नियंत्रण के लिए आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग की गई और अस्थायी दुकानों पर नियंत्रण के निर्देश दिए गए। पुलिस बल को सतर्क रहकर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के आदेश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी:
अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) एस. चन्नप्पा
अपर पुलिस उपायुक्त (काशी जोन) सरवनन टी.
सहायक पुलिस आयुक्त (कोतवाली) प्रज्ञा पाठक
अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और थाने के प्रभारी।
पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनी रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।