वाराणसी : इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय को वामपंथी संगठनों ने दिया समर्थन

वाराणसी : इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय को वामपंथी संगठनों ने दिया समर्थन
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी : इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय को वामपंथी संगठनों ने दिया समर्थन


वाराणसी,07 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और इंडी गठबंधन के वाराणसी संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी अजय राय को वामपंथी संगठनों ने अपना पूर्ण समर्थन दिया है।

मंगलवार को अजय राय के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय में पहुंचे वामपंथी संगठनों सीपीआई, सीपीएम,सीपीआई-माले, फारवर्ड ब्लाक एवं केन्द्रीय कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ने अपना समर्थन दिया और चुनाव प्रचार अभियान में सक्रिय सहयोग देने का भरोसा दिया। पार्टी प्रत्याशी अजय राय के साथ बैठक कर संगठनों के पदाधिकारियों ने अपनी सहयोगी भूमिका पर विचार विमर्श किया।

वामपंथी नेताओं ने कहा कि देश भर के साथ वाराणसी की जनता के बीच भी राजनीतिक माहौल बदला हुआ है, और इंडी गठबंधन की ओर लोगों की तेजी से रुझान बन रहा है। पदाधिकारियों ने कहा कि वाम दलों ने अतीत में दो बार वाराणसी संसदीय सीट पर जीत दर्ज की है, वहीं जिले की कोलअसला विधानसभा सीट नौ बार जीती। पूरे क्षेत्र में हमारा परंपरागत कैडर है, जो पूरी संगठित शक्ति से इस चुनाव अभियान में इतिहास रचने के संकल्प के साथ काम करेगा।

बैठक में प्रो.सतीश राय, वामपंथी संगठनों के रमा ऊदल, जयशंकर सिंह, नंद किशोर शास्त्री, नन्दलाल पटेल, अजय मुखर्जी, अमरनाथ राजभर, जय शंकर पाण्डेय, पी.के.दत्ता, मोबीन अहमद, राम दुलार, इम्तियाज अहमद आदि ने भागीदारी की।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story