वाराणसी : काशी दर्शन बस सेवा का संचालन शुरू

वाराणसी : काशी दर्शन बस सेवा का संचालन शुरू
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी : काशी दर्शन बस सेवा का संचालन शुरू


वाराणसी, 25 फरवरी (हि.स.)। धर्म नगरी काशी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काशी दर्शन बस सेवा की शुरुआत रविवार से हुई। कैंट स्थित रोडवेज बस स्टैंड से बस को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। काशी दर्शन बस सेवा वाराणसी शहर के प्रमुख मन्दिरों बाबा विश्वनाथ मन्दिर, बाबा कालभैरव, नमो घाट, श्री संकटमोचन मन्दिर, तुलसी मानस मन्दिर, दुर्गा मन्दिर तक जाएगी।

वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बस सेवा वाराणसी कैण्ट से सुबह 08 बजे से प्रारम्भ होकर शाम 6:30 बजे कैण्ट बस स्टेशन पर वापस आ जाएगी। बस का किराया प्रति दर्शनार्थी 500 रुपये है। मन्दिर में प्रविष्टि का टिकट दर्शनार्थी खुद वहन करेंगे। इस संबंध में किसी अतिरिक्त जानकारी के लिए मोबाइल नं०- 7233096979 पर श्रद्धालु सम्पर्क कर सकते हैं। बस सेवा के शुभारंभ होने पर प्रबन्ध निदेशक, वी०सी०टी०एस०एल० गौरव वर्मा, ए.के. सिंह, कार्यशाला प्रभारी सहित अन्य अफसर भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story