वाराणसी: यूपी कालेज के मैदान में न्यायाधीशों ने जमकर क्रिकेट खेली,लगाए चौके

WhatsApp Channel Join Now


—जजों की टीम ने अधिवक्ताओं की टीम को 18 रनों से हराया,न्यायाधीश अंशुमान ने किया हरफनमौला प्रदर्शन

वाराणसी,15 दिसम्बर (हि.स.)। उदय प्रताप महाविद्यालय (यूपी कालेज) के खेल मैदान पर रविवार को जिले के न्यायाधीशों का अलग अंदाज दिखा। अवसर रहा मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का। जजों की टीम ने मैदान के हर कोने में जमकर चौके छक्के लगाए। टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर अधिवक्ताओं की टीम को 18 रनों से हरा दिया। न्यायाधीश अंशुमान के हरफनमौला खेल ने टीम को एकतरफा जीत दिलाई। इस दौरान मैदान पर बार—बेंच के बीच (अधिवक्ताओं और न्यायाधीशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध) खास केमेस्ट्री भी दिखी।

इसके पहले जिला जज न्यायमूर्ति संजीव पाण्डेय और बार काउन्सिल के सदस्य अधिवक्ता हरिशंकर सिंह ने सिक्का उछाल कर टाॅस किया। अधिवक्ता टीम के कप्तान मुरलीधर सिंह ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। जजों की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24 ओवरों मे सभी विकेट खोकर 133 रन बनाये। जवाब मे बल्लेबाजी करने उतरी अधिवक्ताओं की टीम लक्ष्य से 18 रन पहले ही अपने सभी विकेट खो दिए। जिला जज ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी और स्मृति चिंह दिया। बार काउन्सिल सदस्य हरिशंकर सिंह के अगुवाई में अधिवक्ताओं ने जिला जज को सम्मानित किया। इसमें बार काउन्सिल सदस्य अधिवक्ता विनोद कुमार पाण्डेय,अरुण त्रिपाठी के अलावा अधिवक्ता राम प्रवेश सिंह, विवेक शंकर तिवारी, राजेश मिश्रा, ओम शंकर श्रीवास्तव, सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुरलीधर सिंह, महामंत्री सत्येंद्र पांडे, कमलेश सिंह यादव (बनारस बार एसोसिएशन) पूर्व महामंत्री प्रदीप राय, पूर्व महामंत्री विवेक सिंह आदि रहे। मैच के अम्पायर मनीष श्रीवास्तव और आनंद सिंह रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story