वाराणसी: मंडलीय चिकित्सालय में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस
-रक्तदान शिविर में 25 नर्सिंग छात्राओं ने किया रक्तदान
वाराणसी, 12 मई (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर रविवार को कबीरचौरा स्थित श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसके साथ चिकित्सालय में मिशन कॉलेज और शिव सर्जिकल कॉलेज के सहयोग से रक्तदान शिविर भी लगा। जिसमें 25 नर्सिंग छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ रक्तदान किया।
गोष्ठी में सहायक नर्सिंग अधीक्षक श्यामलता जायसवाल ने कहा कि नर्स, रोगियों की सेवा और देखभाल के लिए जिम्मेदार होती है। इनका मुख्य काम रोगी की स्थिति की मॉनिटरिंग करना, उपचार और दवाओं की देखभाल करने के साथ ही उन्हें चिकित्सा सलाह देना होता है। डॉक्टर्स के साथ दिनरात मिलकर नर्स मरीजों की सेवा करती है। जितनी भूमिका डॉक्टर की होती है उतनी ही भूमिका रोगियों की जिंदगी में नर्स की भी होती है। पूरी निष्ठा के साथ मरीजों की देखभाल करने वाली नर्सों के प्रति सम्मान और उनके योगदान की सराहना के लिए हर साल 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। उन्होंने समस्त नर्सों को सलाह दी कि चिकित्सालय में उचित प्रोटोकॉल का पालन करें, जिससे मरीजों को बेहतर चिकित्सीय व स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सके।
गोष्ठी में बताया गया कि इस बार अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की थीम “हमारी नर्सें, हमारा भविष्य...देखभाल की आर्थिक शक्ति हैं” रखी गई है। नर्सों के प्रति सम्मान के लिए पहली बार अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस का साल 1974 में मनाया गया था। यह दिन मशहूर नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल को समर्पित है, क्योंकि 12 मई को नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म दिवस है। इसलिए उनकी स्मृति में हर साल 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है।
सिस्टर प्रभारी मीरा देवी ने कहा कि नर्स, मरीजों की देखभाल करती हैं और बाद की देखभाल और स्थिति में सुधार सहित पूरी चिकित्सा प्रक्रिया की देखरेख में सहायता करती हैं। उपचार संबंधी संपूर्ण बातचीत के दौरान, नर्सें मरीजों की प्रगति पर नज़र रखती हैं और ज़रूरत पड़ने पर डॉक्टरों को सचेत करती हैं।
सुमन पाण्डेय ने कहा कि स्वास्थ्य देखभाल में नर्सों द्वारा निभाई जाने वाली विशिष्ट भूमिकाओं में मरीजों की देखभाल करना और उपचार के दौरान डॉक्टरों का समर्थन करना शामिल है। नर्सिंग एक पेशा नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है जो मानव जीवन का बेहतर ढंग से ध्यान रखती हैं।
इस मौके पर सिस्टर राजकुमारी, गिरीश, वीणा शाह, माधुरी राय, सरोज देवी, कमलवती, गिरीश कुमारी, कॉलेज के दीन विष्णु नारायण आदि की मौजूदगी रही। इसी क्रम में शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुंड में नर्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अधीक्षक डॉ सारिका राय ने सभी नर्सों का उत्साहवर्धन किया।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।