वाराणसी: निर्दल पार्षद ताज्वर तुफैल अंसारी ने थामा कांग्रेस का दामन
वाराणसी,10 मार्च (हि.स.)। नगर निगम के वार्ड नम्बर 88 के निर्दल पार्षद ताज्वर तुफैल अंसारी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। पार्टी के मैदागिन स्थित कार्यालय में रविवार को महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने ताज्वर तुफैल अंसारी को दल की सदस्यता दिलाई। इस दौरान पार्षद ने कहा कि पार्टी की विचारधारा व नीतियों को जनजन के बीच ले जाएंगे।
महानगर अध्यक्ष ने बताया कि शहर दक्षिणी विधानसभा के सम्बंधित महानगर पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्षों के साथ बैठक कर उन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवार काशी की सरजमीं पर बढ़ रहा है। तुफैल अंसारी पूर्व में भी कांग्रेस परिवार के सदस्य रहे है। दोबारा फिर पार्टी में आए है। पार्टी प्रत्येक वार्डो में हर बूथ पर लोकसभा चुनाव की मजबूती के साथ तैयारी कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।