वाराणसी: वीडीए कर्मियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, कार्यालय में लगा शिविर

वाराणसी: वीडीए कर्मियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, कार्यालय में लगा शिविर
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी: वीडीए कर्मियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, कार्यालय में लगा शिविर


वाराणसी, 06 मई (हि.स.)। कचहरी स्थित वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) कार्यालय परिसर में सोमवार को कर्मचारियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित शिविर में करीब 118 कर्मियों का पंजीकरण हुआ, जिसमें 102 लोगों की जांच हुई। इसमें 30 कर्मियों का ईसीजी किया गया। इस दौरान गंभीर रोगियों को आवश्यक दवाएं व परामर्श भी दिया गया। इसके अलावा शिविर में उच्च रक्तचाप समेत पैथोलॉजी जांच जैसे शुगर, आरबीएस, एलएफ़टी, केएफ़टी आदि की भी सेवाएं प्रदान की गईं। शिविर में तम्बाकू रोकथाम, हीटवेव से बचाव आदि संक्रमित बीमारियों के लिए आवश्यक परामर्श व दवाएं भी दी गईं। इस दौरान सीएमओ डॉ संदीप चौधरी, अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार दुबे व उनकी समस्त टीम, नगरीय स्वास्थ्य समन्वयक आशीष सिंह, गैर संचारी रोग (एनसीडी) टीम, तम्बाकू नियंत्रण काउंसलर अजय श्रीवास्तव एवं सोशल वर्कर संगीता सिंह भी मौजूद रही।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story