वाराणसी: विद्युत संविदा कर्मी भूख हड़ताल पर, निदेशक कार्यालय पर दिया धरना
वाराणसी, 21 नवम्बर (हि.स.)। विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को विद्युत संविदा कर्मी भिखारीपुर स्थित प्रबंध निदेशक कार्यालय पूर्वांचल विद्युत भवन के सामने भूख हड़ताल पर बैठ गए। विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ और विद्युत संविदा मजदूर संगठन के बैनर तले अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने विभाग और अफसरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों के प्रदर्शन की जानकारी पर प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और अन्य अफसरों ने कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि मंडल से हड़ताल समाप्त करने के लिए वार्ता की। कर्मचारी नेताओं के दल ने प्रबंध निदेशक के समक्ष अपनी पांच सूत्रीय मांगों को रखा। दल में पुनीत राय, वेद प्रकाश राय, इंद्रेश राय आदि शामिल रहे।
-विद्युत संविदा कर्मचारियों की पांच सूत्रीय मांगे
निकाले गए आउटसोर्स संविदा कर्मियों को वापस लिया जाए, आउटसोर्स के स्थान पर भूतपूर्व सैनिकों को रखे जाने का आदेश वापस लिया जाए। आउटसोर्स संविदा श्रमिकों को 22000 रुपये लाइनमैन को 25 हजार तथा कंप्यूटर ऑपरेटर को 30 हजार वेतन दिया जाए,आउटसोर्स संविदा कर्मियों को कार्य करने की आयु सीमा 55 वर्ष से बढ़कर 60 वर्ष करने, संविदा कर्मियों को हटाए जाने के लिए प्रबंध निदेशक (डिस्काम) को दिया गया अधिकार पुनः बहाल करने की मांग को लेकर कर्मचारी संगठन मुखर है।
कर्मचारी नेता पुनीत राय ने बताया कि हमारी पांच मुख्य बिंदुओं पर निदेशक ने ध्यान नहीं दिया तो हम लोगों का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।