वाराणसी : जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में सुनी फरियाद, उमड़े फरियादी

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी : जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में सुनी फरियाद, उमड़े फरियादी


वाराणसी, 05 मार्च (हि.स.)। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बुधवार को जनता दर्शन में लोगों की फरियाद सुनी। इस दौरान उन्होंने लिखित शिकायती पत्रों के निस्तारण के लिए संबंधित अफसरों को निर्देश दिया। जनता दर्शन में अपनी पीड़ा जिलाधिकारी तक पहुंचाने के लिए फरियादियों की भीड़ लगी रही। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनता दर्शन के दौरान जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं यथाशीघ्र निस्तारण शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।

उन्होंने जनता दर्शन में आये हुए फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिये। अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनसुनवाई में आने वाले फरियादियों की सुनवाई सम्मानजनक ढंग से करें। सभी अधिकारी जनसुनवाई की अवधि में अनिवार्य रूप से अपने कार्यालय में मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story