वाराणसी: कलश यात्रा के साथ देवी भागवत कथा एवं शतचंडी महायज्ञ शुरू

वाराणसी: कलश यात्रा के साथ देवी भागवत कथा एवं शतचंडी महायज्ञ शुरू
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी: कलश यात्रा के साथ देवी भागवत कथा एवं शतचंडी महायज्ञ शुरू


वाराणसी, 29 मार्च (हि.स.)। डाफी स्थित एक वाटिका में शुक्रवार से नौ दिवसीय संगीतमय श्रीमद् देवी भागवत कथा एवं शतचंडी महायज्ञ की शुरूआत हुई। महायज्ञ के पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई। डाफी चौरा माता मंदिर से निकली कलश यात्रा में सबसे आगे 108 कन्याएं सिर पर कलश रख कर चल रही थी। उनके पीछे महिलाएं एवं पुरुष देवी गीतों पर नाचते गाते चल रहे थे। पूरे राह भक्तिमय माहौल में हर— हर महादेव और जय माता दी का उद्घोष गुंजायमान रहा।

कथा की यजमान देवी भागवत की पोथी सर पर लिए हुए चल रही थी। चौरा माता मंदिर से निकली कलश यात्रा विभिन्न रास्तों से होते हुए वापस कथा स्थल पहुंच कर विराम ली। कथा स्थल पर मां आदि शक्ति का विधि विधान से पूजन अर्चन कर श्रीमद् देवी भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। पहले दिन कथा का अमृत पान करते हुए देवी उपासक साध्वी गीताम्बा तीर्थ ने देवी भागवत की महिमा का बखान किया। उन्होंने कहा कि देवी भागवत की कथा सुनने से मानव का कल्याण होता है । और उसे सभी सुखों की प्राप्ति होती है। कथा के अंत में भागवत पोथी की आरती कर भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story