वाराणसी: मूक बधिर बच्चों का होगा निःशुल्क कॉकलियर इम्प्लांट ऑपरेशन

वाराणसी: मूक बधिर बच्चों का होगा निःशुल्क कॉकलियर इम्प्लांट ऑपरेशन
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी: मूक बधिर बच्चों का होगा निःशुल्क कॉकलियर इम्प्लांट ऑपरेशन


-ऑपरेशन के साथ जरुरी उपकरण दिया जायेगा : सीडीओ

वाराणसी, 19 जनवरी (हि.स.)। दुर्गाकुंड कबीरनगर स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में शुक्रवार को मूक बधिर बच्चों के लिए स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन किया गया।

जिले के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल के निर्देशन में मूक बधिर मुक्त काशी के तहत आयोजित कैम्प में मेडिकल टीम ने अत्याधुनिक मशीनों से मूक बधिर बच्चों की जांच की। कॉकलियर इम्प्लांट के लिए उपयुक्त पाए गये बच्चों का विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत निःशुल्क कॉकलियर इम्प्लांट ऑपरेशन कराया जायेगा।

सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि निःशुल्क जांच कैम्प के उपरान्त इन सभी बच्चों के लिए आवश्यक जाँच बेरा,सीटी स्कैन व अन्य आवश्यक जांच की भी व्यवस्था कराई जायेगी।

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राम प्रकाश सिंह ने कहा कि इन बच्चों की सूची प्राप्त कर इनको हियरिंग ऐड सहित अन्य आवश्यक उपकरण प्रदान किया जायेगा।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी डॉ संजय राय ने बताया कि आईसीडीएस, शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग, आरबीएसके टीम के सहयोग से आयोजित निःशुल्क कैम्प में कुल 35 बच्चों की जांच डॉ मेहरोत्रा इएनटी फाउंडेशन द्वारा अत्याधुनिक मशीन से किया गया, जिसमें 5 वर्ष से कम उम्र के 8 बच्चे व 5 वर्ष से अधिक 23 मूक वधिर बच्चे ऑपरेशन के लिए चिन्हाकिंत हुए। एक बच्चे के कॉकलियर इम्प्लांट ऑपरेशन के लिए लगभग 6 लाख रूपये का खर्च आता है। इन सभी बच्चों की सूची तैयार कर इनके निःशुल्क ऑपरेशन के लिए आवश्यक धन की व्यवस्था विभिन्न योजनाओं से की जाएगी। शेष 4 बच्चों को हियरिंग ऐड उपकरण उपलब्ध कराया जायेगा, जिससे उनकी सुनने की क्षमता सामान्य हो जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story