चोलापुर में सिपाही ने फांसी लगाई,डीआईजी आजमगढ़ कार्यालय में संबद्ध था

चोलापुर में सिपाही ने फांसी लगाई,डीआईजी आजमगढ़ कार्यालय में संबद्ध था
WhatsApp Channel Join Now
चोलापुर में सिपाही ने फांसी लगाई,डीआईजी आजमगढ़ कार्यालय में संबद्ध था


वाराणसी,27 अप्रैल (हि.स.)। चोलापुर थाना क्षेत्र के भटपुरवा खुर्द में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध सिपाही ओंकार पटेल (32) ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर शनिवार को पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलवाकर साक्ष्य संकलन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चोलापुर भटपुरवा खुर्द निवासी रामलखन पटेल के दोनों बेटे यूपी पुलिस में सिपाही हैं। बड़ा बेटा ओंकार 2011 में पुलिस विभाग में भर्ती हुआ था। ओंकार पटेल की तैनाती इन दिनों बलिया जनपद में थी। वह डीआईजी आजमगढ़ कार्यालय में संबद्ध था। पिछले दिनों छुट्टी लेकर ओंकार घर आया हुआ था। ओंकार की शादी वर्ष 2022 में वाराणसी के बड़ा लालपुर चाँदमारी की ज्योति पटेल से हुई थी। दोनों से कोई संतान नहीं है। चर्चा है कि पत्नी से कुछ विवाद होने के बाद ओंकार ने शुक्रवार देर रात फांसी लगा ली। चोलापुर थानाध्यक्ष के अनुसार सिपाही ने आत्महत्या की है। सूचना मिली है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलेगी तो जांच के बाद कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story