वाराणसी: कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन का दावा,इंडिया गठबंधन की आंधी चल रही
-प्रधानमंत्री मोदी के पास युवाओं के लिए कोई ठोस रणनीति नहीं
वाराणसी,26 मई (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया चेयरमैन पवन खेड़ा ने रविवार को दावा किया कि पूरे देश में इंडिया गठबंधन की आंधी चल रही है। 19 राज्यों में चुनाव प्रचार करते हुए यहां काशी आया हूं, और हर राज्य में स्थिति ऐसी बन रही है , एक आंधी चल रही है बदलाव की। इस आंधी को शायद हमने भी पहले कम आंका था , पहले चरण के बाद भरोसा बढ़ता चला गया । पवन खेड़ा वाराणसी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय में संवाददाताओं से रूबरू थे। पवन खेड़ा ने वार्ता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान को लेकर उन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के पास कोई ठोस रणनीति इस देश के युवाओं ,किसानों ,दलितों ,पिछड़ों के लिए नहीं है । इसीलिए भाजपा लोगों को गुमराह कर रही है । इस सरकार में लोगों को सवाल करने पर, अपने अधिकार की आवाज उठाने पर डराया और धमकाया जाता है। ये वोट वाराणसी से लेते हैं और काम गुजरात को देंगे । पवन खेड़ा ने सवालिया लहजे में कहा कि हम शुरू से अपने न्याय पत्र पर बात कर रहे हैं। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी न जाने कहां-कहां की बातें करते हैं । कभी मंगलसूत्र ले आते हैं, कभी पाकिस्तान की बात करने लगते हैं, कभी भैंस की बात करते हैं, कभी मछली, कभी मटन। गुजरात तक चुनाव आया, तो पाकिस्तान भी घुस गया चुनाव में, उसका भी जिक्र शुरू हो गया। तंज कसते हुए कहा कि जो कभी बात विकसित भारत की करते थे आज पाकिस्तान पर चले गए, भूल जाते हैं इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए थे, एक नया देश बना था । लेकिन प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान का गाना गाकर लोगों को मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रहे है। मै वाराणसी के लोगों से एक लाइन में कहने आया हूं तुम्हीं ने दर्द दिया है, तुम्हीं दवा देना जिसको आपने दो बार जिताया ,आप उसको वापस गुजरात भेज देना। पवन खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी ने, पसीना बहाया है, 4,000 किलोमीटर पैदल चले, 6,000 किलोमीटर दूसरी यात्रा की, 11 हजार किलोमीटर इस देश में, इस देश का चप्पा-चप्पा घूमा, देश का विश्वास जीता है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।