वाराणसी: वरुणापार में दूषित पेयजल की शिकायत, अपर नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण
-क्षेत्रीय लोगों ने खोला शिकायतों का पिटारा, शीघ्र निस्तारण का निर्देश
वाराणसी, 30 जुलाई (हि.स.)। नगर के वरुणापार क्षेत्र में पेयजल संकट, दूषित पेयजल आपूर्ति की शिकायत पर रविवार को अपर नगर आयुक्त राजीव राय ने जोनल अधिकारी सारनाथ संजय तिवारी के साथ इलाके का निरीक्षण किया।
नगर आयुक्त के निर्देश पर मौके पर पहुंचे अफसरों ने हुकुलगंज, खजुरी एवं पाण्डेयपुर इलाके के पार्षदों के साथ उनके क्षेत्रों में भ्रमण किया। इस दौरान नागरिकों ने अफसरों को बताया कि क्षेत्र में पेयजल दूषित एवं गन्दा आ रहा है। पेयजल की भी कम आपूर्ति हो रही है। दूषित पेयजल का भी अफसरों ने अवलोकन किया। अपर नगर आयुक्त ने मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए समस्या के समाधान का निर्देश दिया।
अफसरों ने सारनाथ स्थित डब्लूटीपी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान जानकारी ली कि स्रोत से पानी की आपूर्ति कैसी हो रही है। स्रोत से पानी की आपूर्ति मानक के अनुरूप मिलने पर आशंका जताई गई कि कहीं पाइप में लीकेज है। इस पर नगर आयुक्त ने सचिव जलकल को निर्देशित किया कि तत्काल पाइप लाइनों का निरीक्षण कर लें। यदि कहीं लीकेज है तो तत्काल ठीक कराया जाये। जो भी ट्यूबवेल बंद पड़े हैं या रिबोर कराने की आवश्यकता है, उसे तत्काल रिबोर कराकर ठीक करायें। निगम के अफसरों के अनुसार नियमित रूप से क्षेत्रों में भ्रमण व निरीक्षण का कार्यक्रम चल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।