वाराणसी में पतंगबाजी करते समय पांच मंजिल से गिर कर बालक की मौत
वाराणसी, 18 फरवरी (हि.स.)। चेतगंज थाना क्षेत्र के मंसाराम फाटक इलाके में रविवार को पतंग उड़ाते समय 09 साल का एक बालक पांच मंजिले मकान की छत से नीचे गिर गया। सिर में लगी गंभीर चोट से बालक की मौत हो गई। घटना की जानकारी पाते ही बालक के परिजनों में कोहराम मच गया।
यूपी पुलिस में दिवान कमलेश यादव यहां डायल-112 में तैनात है। कमलेश अपने परिवार के साथ चेतगंज मंशाराम फाटक इलाके में रहते हैं। आज दोपहर में कमलेश का 09 साल का पुत्र अभिनव यादव पांच मंजिले मकान की छत से पतंग उड़ा रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ जाने से अभिनव छत से नीचे गली में गिर गया। यह देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो वहां भीड़ जुट गई। सूचना पाते ही बच्चे के परिजन और पिता भी पहुंच गए। उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।