वाराणसी में रामनगर टेंगरा मोड़ के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
वाराणसी, 16 मई (हि.स.)। रामनगर थाना क्षेत्र के टेंगरा मोड़ के समीप गुरुवार को सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इसके बाद घटना की जानकारी मृत युवक के परिजनों को भी दी। मृत युवक की शिनाख्त खोजवां भेलूपुर निवासी सूर्यकांत सिंह के रूप में हुई। हादसे के बाद फरार ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।