वाराणसी : बारिश के पूर्व नगर आयुक्त ने नाला सफाई का किया निरीक्षण
- नाले में फेंका कूड़ा तो लगेगा जुर्माना
वाराणसी,24 जून (हि.स.)। बारिश के पूर्व नगर की सीवर व्यवस्था और नाले की सफाई को लेकर नगर निगम प्रशासन गंभीर है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सोमवार को सुंदरपुर पुलिया के पास नाला सफाई के कार्य का निरीक्षण किया। नाला सफाई कार्य के दौरान पुलिया के दोनों तरफ नाले के किनारे मिट्टी एवं कचड़े के मलबा को जेसीबी लगाकर खुदाई कर हटाए जाने का निर्देश नगर आयुक्त ने दिया। जिससे नाले का बहाव सुचारू रूप से हो सके। उन्होंने कच्चा नाला को पक्का निर्माण कराए जाने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा।
सुंदरपुर पुलिया के पास निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि अगल-बगल वाले घरों के लोग अपने घरों का कूड़ा नाले के पास में ही फेंक देते हैं। जिससे कूड़ा नाला में जाकर फंस जाने के कारण जाम हो जाता है । ऐसे लोगों को चिन्हित कर चालान/जुर्माने की कार्यवाही अमल में लाए जाने के निर्देश दिए। सुंदरपुर पुलिया के दाएं मेन रोड ढलान से अंदर गली में जो नाला पुलिया के पास होकर मिलता है, वहां से लगभग दस कदम आगे दाएं गली के तिराहे के कार्नर पर जर्जर स्ट्रीट पोल को देख नगर आयुक्त ने नए स्ट्रीट पोल लगाए जाने के निर्देश दिए।
इसी क्रम में गोवर्धनपुर कच्चा नाला के सफाई कार्य के निरीक्षण के बीच इसे पक्का बनाए जाने के संदर्भ में प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश भी नगर आयुक्त ने दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता, महाप्रबंधक- जलकल,अधिशासी अभियंता जलकल, अवर अभियंता, सिविल एवं सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आदि भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।